प्रिय मित्रों
हम मनीष कुमार सिंह https://nirog10.blogspot.com के नाम से अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर स्वास्थ्य सुझाव से संबन्धित ब्लॉग वेबसाइट बनाये हैं। इस वेबसाइट को बनाने का हमारा उद्देश्य केवल इतना ही है कि सभी सुखी रहें ,सभी निरोगी रहें। हम अपनी NIROG10.BLOGSPOT.COM ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से आम जनमानस के जीवनशैली को एक अभिनव आयाम देने का प्रयास कर रहे हैं जिससे कि लोग आज के व्यस्ततम जीवन में मेरे बताये कुछ सरल और सहज उपाय अपनाकर मेरे "स्वस्थ जीवन निरोगी काया "के संदेस को मूर्त रूप दे सकें।
उपर्युक्त अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर हम शरीर के विभिन्न रोग व उनके उपचार के विषय में हिंदी भाषा में रोग-निदान हेतु देश-काल परिस्थिति के अनुकूल रोग के कारण ,लक्षण व उपचार को सरल ढंग से बताने का प्रयास किया हूँ ,जिससे कि लोग स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है एवं स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन और मस्तिष्क रहता है ,के सन्देश को लोग आत्मसात कर सकें।
स्वास्थ्य से सम्बंधित बहुत से लेख लोग तरह-तरह के माध्यम एवं सोशल साइट के माध्यम से भी दे रहें हैं। हम अपने ब्लॉग HTTPS://NIROG10.BLOGSPOT.COM के माध्यम से उसी श्रृंखला में रोग एवं रोगोपचार हेतु एक नूतन प्रयास कर रहे हैं । हमें आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास भी है कि मेरे स्वास्थ्य से संबन्धित लेख से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित होगें। हिंदी भाषा में लिख कर हमने यह प्रयास किया है कि जो भी व्यक्ति थोड़ा -बहुत भी शिक्षित होगा वह हमारे लेख के माध्यम से स्वयं के रहन-सहन को सुधार कर अपने को स्वस्थ एवं सुखी रख सकता है। इस वेबसाइट के माध्यम से हमने यह भी अच्छी तरह बताने का प्रयास किया है कि लोगों को क्या ,?कैसे ?और क्यों? तथा कब? कौन? सा आहार लेना चाहिए जिससे कि लोग स्वस्थ रह सकें।
ABOUT US-
नाम ----MANEESH KUMAR SINGH
जनपद -AZAMGARH(आजमगढ़ )
राज्य --उत्तर प्रदेश (U.P)
पिनकोड -223221
CONTACT ME--bajrangrajpoot23121978@gmail.com
ConversionConversion EmoticonEmoticon