NIROG RAHANE KA SUTRA

यद्यपि जल पीना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद तो है ,लेकिन जल पलास्टिक के बॉटल या पलास्टिक के पात्र में न हो। जल यदि उबला हो तो वह जल छान कर पीना चाहिए। उबला जल शत -प्रतिशत शुद्ध होता है। जल यदि उबाल न सकें तो कम से कम एक लीटर जल में दस -पन्द्रह तुलसी दल 30 मिनट तक जल में  डाल कर रखने से भी जल शुद्ध हो जाता है। 
Previous
Next Post »