गला बैठना का उपचार

आम तौर पर ठंडा आहार से या अधिक बोलने से या अधिक गाने से लोंगो का गला बैठ जाता है। जब इस प्रकार की समस्या हो तो सेंधा नमक और गन-गुना पानी के साथ गरारा करना चाहिए। मुलेठी एक दो ग्राम खूब चबा -चबा कर खाना और ठंडा आहार से तब तक बचें जब तक कि गला अच्छी तरह ठीक न हो जाय। जब भी इस प्रकार की समस्या हो तो सदैव गन-गुना पानी का प्रयोग करें। 
Previous
Next Post »